Education

कितनी है खान सर की कोचिंग की फीस?

By Simran Sachdeva

August 2, 2024

खान सर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं

Source : Google images

कई बच्चे उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है

बिहार के पटना के रहने वाले खान सर का पूरा नाम फैजल खान है, जो खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से कोचिंग सेंटर चलाते है

खान सर के कोचिंग सेंटर में अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग फीस रहती है 

जिसमें इतिहास की फीस 200 रुपए, भारतीय राज्यव्यवस्था की 199 रुपए, बैंक, एसएससी, एनडीए के लिए 499 रुपए रखी गई है

हालहीं में खान सर द्वारा UPSC की कोचिंग के लिए 7500 रुपए रखी गई है 

खान सर की फीस इतनी कम इसलिए है क्योंकि वो मानते हैं कि इससे गरीब घर के बच्चें भी पढ़ सकेंगे 

बता दें कि खान सर का यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है, जिसके लगभग 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं