Technology

Electric Press से कितनी यूनिट खर्च होती है बिजली

By Simran Sachdeva

September 30, 2024

अक्सर लोग कपड़ों की सिलवटों को दूर करने के लिए प्रेस (आयरन) का इस्तेमाल करते हैं

Source: Pexels

लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक घंटे में प्रेस कितनी बिजली की खपत करता है?

सबसे पहले तो बता दें कि इलेक्ट्रिक प्रेस की बिजली खपत उसके वॉट पर निर्भर करती है

जितने ज्यादा वॉट का प्रेस होगो उतनी ही ज्यादा बिजली खर्च होगी

यदि 1000 वॉट की प्रेस है तो ये प्रेस एक घंटे में करीब 1 किलोवाट बिजली तक खर्च करेगा

यानी कि 1000 वॉट वाली प्रेस लगातार एक घंटे चलने पर 1 यूनिट बिजली खपत करेगा 

वहीं, 1500 वॉट वाली प्रेस एक घंटे में करीब 1.5 यूनिट बिजली की खपत करेगी

प्रेस कितने वॉट का है, इसे आप प्रेस पर लिखी हुई जानकारी से पता लगा सकता है