By Ritika
Sep 18, 2024
बांग्लादेश में कितने आईफोन यूजर्स है, इसके बारे में एक रिपोर्ट में बताया गया है
Source-Google Images
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में कुल 190 मिलियन यानी 19 करोड मोबाइल यूजर्स हैं
बांग्लादेश में एंड्रॉइड का मार्केट शेयर 95.28% है, जो iOS से काफी अधिक है
iPhone का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी एरिया में अधिक देखा गया है। iPhone यूजर्स आमतौर पर तकनीकी रूप से जागरूक और ब्रांड-कॉन्शियस होते हैं
बता दें कि iPhone की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है, खासकर नए मॉडल्स के लॉन्स के बाद
iPhone का मार्केट शेयर आने वाले सालों में बढ़ने की उम्मीद है। खासकर अगर एप्पल अपने प्रोडक्ट की कीमतों में कमी करता है