Cricket
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में कितने मैच जीत चुकी है भारतीय टीम ?
By Darshna Khudania
October 6, 2024
हरमनप्रीत का जन्म 1989 में 8 मार्च को पंजाब में हुआ था |
2009 में हुआ था हरमनप्रीत का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू|
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 7,191 रन बना चुकी है कौर |
2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत ने किया था कप्तानी का डेब्यू|
अब तक 96 टी-20 और 11 ODI में भारत की कप्तानी
कर
चुकी है हरमनप्रीत कौर|
कौर की कप्तानी में भारत 54 टी-20 मैच जीते है और 37 हारे है |
टी-20 में कौर की कप्तानी का जीत प्रतिशत 59.3 है|
वनडे में हरमनप्रीत का विन परसेंटेज 90.90 है |
शुबमन गिल और सारा तेंदुलकर में से किसकी नेटवर्थ है ज़्यादा?
Next Story