Technology
बिना
OTP
बताएं कैसे
उड़
रहे
बैंक
अकाउंट
से
पैसे
?
By Simran Sachdeva
July 9, 2024
आए-दिन साइबर ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं
Source : Pexels
जहां कई लोगों को साइबर क्रिमिनल्स बड़ी ही चालाकी से चूना लगा देते हैं
हमें ऐसा लगता है कि वन टाइम पासवर्ड (OTP) के बिना पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकते हैं
लेकिन आजकल तो फ्रॉडस्टर बिना ओटीपी के भी साइबर ठगी कर रहे हैं
तो चलिए जानते हैं आखिर बिना ओटीपी के ठगी कैसे मुमकिन हैं
फ्रॉडस्टर पहले यूपीआई खाते को टारगेट करते हैं. आपसे किसी भी तरह से भेजे गए पर लिंक को क्लिक करवा लेते हैं
जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, आपके अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं
कई बार लिंक को खोलने पर लोग अपनी अकाउंट डिटेल्स भी भर देते हैं, जिससे उनका खाता खाली हो जाता हैं
इसलिए सावधान रहें और बिना जांच किए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें