Viral

किस तरीके से बनाया जाता है कांच?  

By Simran Sachdeva

September 25, 2024

कई चीजों में कांच का इस्तेमाल किया जाता है. हमारे घर, ऑफिस से लेकर गाड़ियों में कांच अहम भूमिका निभाता है 

Source: Pinterest

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कांच किस तरीके से बनाया जाता है

हैरानी की बात तो ये है कि कांच को तरल रेत से बनाया जाता है

जो साधारण रेत होती है वो अधिकतम सिलिकॉन डाइऑक्साइड से बनी हुई होती है

इस रेत को जब अति उच्च तापमान पर गर्म किया जाता है

तो ये पिघल कर एक तरल पदार्थ में बदल जाती है. बता दें कि इसे 1700 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पिघलाया जाता है

जब ये रेत पिघल जाती है तो इसे सांचे में डाला जाता है

आखिर में, सांचे में ढली तरल रेत को ठंडा करने पर कांच मिल जाता है