By Ritika
Sep 29, 2024
'इसकी तो बाज की आंखें हैं' आपने ये शब्द उन लोगों के लिए सुना होगा जो चीजों को काफी गहराई से और क्लियर देखते हैं
Source-Pexels
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान की आंखें किनती दूर तक देख सकती है
इंसान की आंख इंसान के शरीर की सबसे कोमल अंग में से एक है
धरती के कर्व होने के कारण एक इंसान की आंख 3 मील तक देख सकती है
पहाड़ी इलाकों या समुद्र के किनारे आप 20-30 किलोमीटर तक देख सकते हैं
कहा जाता है कि अगर कोई रुकावट न हो तो इंसान की आंखें अनंत दूरी तक देख सकती है
इसका अच्छा उदाहरण तारें हैं, जो लाखों प्रकाश वर्ष दूर होते हैं, फिर भी हमें दिखाई देते हैं