Social

कितने पढ़े-लिखे हैं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज

By Khushi Srivastava

Oct 13, 2024

अनिरुद्धाचार्य महाराज एक जाने-माने कथावाचक हैं

Source: Google Images

इनका जन्म 27 सितंबर, 1989 को मध्य प्रदेश के दामोह में हुआ था

बचपन में इनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी

क्लास 5-6 तक पढ़ाई पूरी करने के बाद वे वृंदावन चले गए

उन्होंने गुरु संत गिर्राज शास्त्री महाराज से मुलाकात की और उनसे दीक्षा ली

उनके यूट्यूब चैनल पर 14 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं

इनके पिता का नाम राम नरेश तिवारी और माता का नाम छाया बाई है

वे एक कथा के लिए 80,000 से 1 लाख रुपये तक फीस लेते हैं