Viral

कैसे फटता है बादल? देखें कैमरे में कैद ये नजारा

By Khushi Srivastava

Aug 05, 2024

देश के कई राज्यों से समय-समय पर भारी बारिश की तस्वीरें सामने आ रही हैं

Source: Pexels

बारिश, तुफान, बाढ़ के साथ अब बादल फटने की घटना भी देखने को मिल रही है

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उत्तराखंड में आसमान से तबाही का मंजर देखने को मिला

वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में अचानक कुछ हलचल होती है फिर पानी का सैलाब नीचे गिरता है सब धुआं-धुआं हो जाता है

एक फोटोग्राफर इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है

वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से कई गैलन पानी धरती पर आ गिरा है

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जब एक जगह पर एक साथ बहुत बारिश होना शुरू हो जाए तो उसे प्रोसेस को क्लाउड बस्टिंग कहा जाता है

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @i.am.ravishankar.vashishtha नाम की आईडी से शेयर किया गया है

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, शख्स के मुताबिक ये वीडियो उत्तराखंड का है