Technology

मिनटों में कैसे लग जाती है Call? जानें पूरा System

By Khushi Srivastava

Aug 05, 2024

क्या आपने कभी सोचा है कि दूर बैठे इंसान से कॉल और वीडियो कॉल पर बात कैसै हो पाती है

Source: Pexels

दरअसल आपका फोन हमेशा आपके मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा रहता है

जब आप किसी को कॉल करने के लिए उनके मोबाइल नंबर को डायल करते हैं

तो आपका फोन आपके मोबाइल नेटवर्क जैसे Jio, Airtel, Vodafone या फिर BSNL से जुड़ता है

फिर आपका सिम आपके एरिया में लगने मोबाइल टॉवर को एक सिग्नल भेजता है

मोबाइल टॉवर आपकी कॉल को रेडियो वेव्स में कन्वर्ट करके इस कॉल के लिए एक सिग्नल भेजता है

​​फिर यह सिग्नल उस एरिया के मोबाइल टॉवर पर पहुंचता है, जिसे आपने कॉल किया है

जब सिग्नल उस इंसान के फोन तक पहुंचता है, तो उनके फोन की रिंग बजने लगती है

मोबाइल नेटवर्क बहुत ही तेजी से काम करते हैं इसलिए कुछ ही सेकंडों में कॉल लग जाती है