Viral
Zoo
में रहने वाले
शेर
ज्यादा समय तक
जिंदा कैसे रहते हैं?
By Khushi Srivastava
June 19, 2024
जू में पल रहे शेर जंगल में रह रहे शेर से ज्यादा दिने जिंदा रहते हैं
Source: Pexels
असल में जू में शेरों की अच्छे से देखभाल की जाती है
जू में शेरों को अच्छे खाने, पानी के साथ बेहतर चिकित्सा भी मिलती है
इसलिए उन्हें शिकार करने की आवश्यकता नहीं होती, इससे उनकी एनर्जी भी बचती है
इसके साथ ही जू में टीके लगवाए जाते हैं, इससे वो बीमारियों से बचे रहते हैं
जू के कर्मचारी शेरों के दांतो और नाखूनों की देखभाल भी करते हैं
इसी कारण जू में रहने वाले शेर ज्यादा दिन तक जिंदा रहते हैं
Atal Bihari Vajpayee
के अनमोल विचार
Read Next