By Ritika
Sep 10, 2024
iPhone 16 सीरीज के 9 सितंबर को लॉन्च हो गई।13 सितंबर से इसका प्री-ऑर्डर भी शुरू हो रहा है। इस बार iPhone 16 में ऐसे कई फीचर्स आए हैं, जो इसे सबसे अलग बनाते हैं
Source-Google Images
डिस्प्ले iPhone 16 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है
दूसरी तरफ, iPhone15 में भी 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR ओलेड स्क्रीन मिलती है और पिछले साल आया ये मॉडल भी 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है
प्रोसेसर आईफोन 16 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 3nm बेस्ड ऑक्टा-कोर ए18 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, iPhone 15 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ए16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है
कैमरा सेटअप iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है जो 2x इन-सेंसर जूम सपोर्ट के साथ आता है, साथ ही 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है
AI Features ग्राहकों को iPhone 16 में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ iPhone 15 मॉडल चलाने वाले यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा नहीं मिलेगा
वजन iPhone 16 मॉडल का वजन पिछले साल की तुलना कम किया गया है। iPhone 15 का वजन 171 ग्राम था, लेकिन इस बार आईफोन 16 के वजन को 1 ग्राम किया गया है