Viral
कैसे
हुई
इमोजी
की
शुरुआत
?
By Simran Sachdeva
July 23, 2024
डिजिटल दौर में लोग चैट करते वक्त इमोजी का इस्तेमाल करते है. आप भी अक्सर करते होंगे
Source : Pexels
दुख जाहिर करना हो या खुशी, चैट करते वक्त इमोजी को ही लोग भेजना पसंद करते है
लेकिन क्या आपको मालूम है कि किसने सबसे पहले इमोजी का इस्तेमाल किया था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमोजी की शुरुआत 1997 में एक जापान के मोबाइल फोन के जरिए हुई थी
जिसमें 25 साल की शिगेताका कुरीता ने इमोजी का पहला सेट बनाया था
यहीं इमोजी इतने चलने लगे कि साल 2010 तक इमोजी ज्यादातर मोबाइल फोन में नजर आने लगे
बता दें कि 2015 में इमोजी को ऑक्सफॉर्ड डिक्शनरी में Face with Tears of Joy emoji (?) के नाम से दर्ज किया गया है
Read next
भारत
के किस
राज्य
में है सबसे ज्यादा
बेरोजगारी
?