Viral

कैसे पड़ा Bihar का नाम Bihar, जानें इतिहास

By- Khushboo Sharma

July 15, 2024

Source: Google Images

बिहार राज्य का नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा और आप सभी इसके बारे में जानते भी होंगे

देश की सबसे प्राचीन यूनिवर्सिटी नालंदा भी इसी राज्य की धरती पर है

पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा ये क्षेत्र सुकून भरी हवा प्रदान करता है। यहां कई देवालय और गुरुद्वारा भी स्थित हैं, जो दिल को सुकून और शांति देते हैं

बिहार अपने खान-पान और रहन-सहन के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है

ऐसे में काफी बार लोगों के मन में सवाल जरूर आता होगा कि बिहार का नाम आखिर पड़ा कैसे है?

दरअसल, बिहार में बौद्ध मठों (विहार) की अधिकता है। जहां बौद्ध भिक्षु निवास करते हैं

बता दें, 12वीं शाताब्दी के पहले बिहार को विहार नाम से जाना जाता था

12वीं शाताब्दी में पहली बार मुस्लिम शासकों ने इसे बिहार कहा था और तब से ही इसका नाम विहार से बिहार हो गया है