Viral

भेड़िये को घूरना कैसे हो सकता है जानलेवा?

By Ritika

Sep 24, 2024

यूपी के बहराइच में कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक गांवों में देखने को मिल रहा है

Source-Pexels

इन आदमखोर भेड़ियों ने बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया, जिससे वहां लोगों के बीच काफी डर का माहौल पैदा हो गया है

भेड़िए काफी खतरनाक होते हैं। ये मांसाहारी जानवर सिर्फ छोटे स्तनधारी, पक्षी और कभी-कभी मरे हुए जानवरों को भी खा जाते हैं

अगर आपने भेड़िया फिल्म देखी है तो आपको पता होगा कि भेड़िए की गंध, सुनने की क्षमता और नजरें बहुत तेज होती है। अगर नहीं तो अब जान लीजिए

ये ही कारण है कि ये शिकार करने और खतरे का पता लगाने में काफी अच्छे होते हैं

ये इतने खतरनाक होते हैं कि इनकी आंखों में न देखने की सलाह दी जाती है। यानी इन्हें घूर कर देखने से आपकी जान खतरे में आ सकती है

क्योंकि ऐसा करना भेड़िये को चैलेंज लगता है। जिस वजह से वो और आक्रमक हो जाता है

इसका मतलब जब भेड़िया किसी शिकार को घूरता है तो वह हमले के लिए तैयार हो जाता है

इसलिए अगर आपको भेड़िया दिखे तो धीरे-धीरे अपने कदम पीछे हटाएं और आंख का संपर्क न बनाएं