Viral

घर में गणेश जी की कितनी बड़ी मूर्ति लाना है सही

By Khushi Srivastava

Sept 04 2024

गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है

Source: Pinterest

यह पर्व भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है

लोग इस अवसर पर बप्पा की मूर्ति घर लाते हैं

घर में बप्पा की मूर्ति का आकार 1 से 1.5 फीट तक होना चाहिए

मूर्ति का रंग सफेद या सिन्दूरी होना चाहिए

सफेद और सिन्दूरी रंग सुख, शांति और आत्म-विकास के प्रतीक हैं

गणेश जी की मूर्ति के साथ एक मूषक भी होना चाहिए

मूर्ति की सूंड की दिशा का ध्यान रखें

इन नियमों का पालन करके पूजा को और भी प्रभावशाली बनाया जा सकता है