Viral

EVM की मदद से कैसे होती है वोटों की गिनती?

By Khushi Srivastava

Oct 08, 2024

भारत में चुनावों में EVM का महत्वपूर्ण योगदान है 

Source: Pinterest

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं

कौन जीतेगा और कौन हारेगा, यह EVM पर निर्भर करता है 

हम आपको बताते हैं कि EVM से वोट कैसे गिने जाते हैं 

चुनाव के बाद, मतदान केंद्र पर अधिकारियों द्वारा EVM को सील किया जाता है

वोटों की गिनती के दिन, अधिकारी पार्टी प्रतिनिधियों के सामने कंट्रोल यूनिट को अनलॉक करते हैं 

रिजल्ट बटन दबाकर सभी उम्मीदवारों के वोटों की संख्या दिखाई जाती है 

इस प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और चुनाव अधिकारी मौजूद रहते हैं