Viral

कैसे बनाई जाती है चूड़ियां ?  

By Simran Sachdeva

July 27, 2024

महिलाओं के लिए चूड़ियां पहनना, उनकी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देता है

Source : Pexels

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये चूड़ियां कैसे बनाई जाती है? 

तो चलिए कारीगर के द्वारा जानते हैं चूड़ियों को बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में 

सबसे पहले कांच के सूखे मलबे को एक भट्टी में डाला जाता है जहां वो पिघल जाता है

इसके बाद पिघले हुए मलबे को एक लोहे की रॉड में फंसा कर उसे ठंडा करके चूड़ियों का आकार दिया जाता है

शेप लेने के बाद उसे भट्टी में कई बार डाल कर प्रोसेस किया जाता है 

फिर जाकर चूड़ी एक सही आकार ले पाती है, जिसे बाद में मार्केट में भेज दिया जाता है

ये काफी मुश्किल और लंबा प्रोसेस है, जिसके बाद जाकर हम इन सुंदर चुड़ियों को पहन पाते हैं