Gadgets
HONOR MAGIC 6 PRO 5G
भारत में लान्च
By Khushi Srivastava
Aug 03, 2024
Honor Magic 6 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
Source: Honor
हॉनर मैजिक 6 प्रो 5जी की कीमत 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये तय की गई है
इसमें 6.8 इंच का FHD+ क्वाड-कर्ल्ड डिस्प्ले है, जिसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक है
डिस्प्ले को 5,000 nitts की अधिकतम HDR brightness और 4320 hz की पीडब्लूएम डिमिंग फ्रीक्केंसी प्रदान करने के लए कहा गया है
हॉनर मैजिक 6 प्रो 5जी 4 एनएम Snapdragon 8 जेन 3 SoC पर चलता है
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 100x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट वाला 180MP 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है
फ्रंट में इसमें वाइड एंगल लेंस और 3डी डेप्थ सेंसिंग वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा है
हॉनर मैजिक 6 प्रो में 5,600mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है
बालों की
Growth
के लिए खाएं ये
5 Dry Fruits
Read Next