BOLLYWOOD
Hina Khan Suit Designs:
राखी के लिए बेस्ट हैं हिना खान के ये सूट डिजाइंस, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
By PRIYA MISHRA
AUG 12, 2024
इस साल राखी पर सबसे क्लासी और गॉर्जियस दिखने की चाहत है तो आपको एथनिक आउटफिट्स ट्राई करनी चाहिए
आपको अपने कलेक्शन में इस साल सूट के लेटेस्ट और क्लासी डिजाइन्स को शामिल करना चाहिए
ऐसे में आप हिना खान के लेटेस्ट सूट कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
बोटनेक और फुल स्लीव वाला ये क्लासी सूट पहन हिना बहुत ही गॉर्जियस लग
रही हैं
इसके साथ सिल्वर लेसवर्क वाली शरारा पेंट लुक में चार-चांद लगा रही हैं
इस राखी कूल दिखने का मन है तो आपको स्लीवलेस डिजाइन वाली ये ट्यूनिक क
ुर्ती और गरारा का सेट रिक्रिएट करना चाहिए
इंब्रायड्री वर्क वाला ये पिंक नायरा कट सूट पहनकर जब मोहल्ले में निकलेंगी, तो हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी
इस सूट को पहनकर आप राखी के दिन सबसे खूबसूरत दिखने वाली हैं
आपको वीनेक फ्लोरल अनारकली सूट अपने कलेक्शन में जरूर शामिल
करना चाहिए
आपको हिना के इस प्यारे से चिकनकारी अनारकली सूट को ट्राई करना चाहिए
Raksha Bandhan Outfits: इस राखी ट्राई करें ये ट्रेंडी व्हाइट फ्लोर
ल प्रिंट सूट, इस तरह करें स्टाइल
NEXT STORY