By Ritika
Oct 06, 2024
‘हैलो! मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं’, क्या आपके पास भी ऐसी कॉल आई है? अगर ऐसी कॉल आए, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये बहुत बड़ा स्कैम हो सकता है
Source-Pexels Source-Google Images
इस जालसाजी को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के तौर पर जाना जाता है। जो खतरनाक हथकंडे के तौर पर उभर रहा है। साइबर क्रिमिनल खुद को सीबीआई या किसी और सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताते हैं
इसके बात वह आपको कहते हैं कि आप किसी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं और आपको गिरफ्तार किया जा सकता है। ये पैसे ऐंठने का एक तरीका होता है
लेकिन अब भारत सरकार की साइबर क्राइम यूनिट नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने लोगों को इस तरह की कॉल आने पर अलर्ट होने के लिए कहा है
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने ऑफिशियल X हैंडल @Cyberdost से पोस्ट कर कहा कि सीबीआई अफसर या किसी और सरकारी एजेंसी के अधिकारी के नाम से आपको कोई कॉल करे तो साधान हो जाएं, क्योंकि ये स्कैम हो सकता है
अगर आपको ऐसा कोई फोन आता है तो उसे तुरंत काट दें। अपने बैंक अकाउंट की जानकारी या कोई भी सेंसिटिव जानकारी कॉल पर शेयर न करें
इसके अलावा अगर साइबर क्रिमिनल फोन पर कहता है कि आपका फैमिली मेंबर या फ्रेंड किसी मामले में पकड़े गए हैं, तो पहले अपने फैमिली मेंबर और फ्रेंड से बात करके हालात की जानकारी लें