BOLLYWOOD
Heera Sohal Sizzling Photos:
हनी सिंह की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हीरा सोहल हैं बेहद ग्लैमरस
By ANJALI DAHIYA
AUG 27, 2024
हीरा सोहल हनी सिंह के लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम मिलिनियर में दिखाई दी हैं
ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ब्रालेट के साथ मरून कलर की कॉटन साड़ा पहने हीरा सोहल काफी क्लासी दिख रही हैं
गले में चोकर और बालों में गजरा लगाए वे बेहद प्यारी दिख रही हैं
व्हाइट एंड ब्लैक कलर की लियो प्रिंटेड बिकिनी पहने एक्ट्रेस अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं
इस दौरान उन्होंने हैट भी लगाई हुई है
व्हाइट टैंक टॉप के साथ रफ जींस पहने हीरा काफी स्टाइलिश लग रही हैं
डार्क लिप्स्टिक और मैचिंग ईयरिरिंग्स उनके लुक को और निखार रहा है
व्हाइट कलर की इस फ्लोरल ड्रेस में हीरा सोहल बेहद हसीन लग रही हैं
अपने लुक को उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पूरा किया है
येलो कलर की इस साड़ी में हीरा बला की खूबसूरत दिख रही हैं
इसे उन्होंने व्हाइट शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर किया है
रेड कलर की बिकिनी पहन हीरा समुद्र किनारे एंजॉय करती दिख रही हैं
NEXT STORY
Office Looks: ऑफिस में सिंपल सूट में भी नजर आएंगी अट्रैक्टिव, इन एक्ट्रेसेस से लें स्टाइलिंग टिप्स