Viral

आपने कभी देखी है दुनिया की सबसे बड़ी तितली?  

By Simran Sachdeva

August 9, 2024

इस दुनिया में कई तरह के जीव जन्तु पाए जाते हैं, जो अपनी प्रजाती से अलग दिखाई देते हैं

Source : Pexels

जिसमें आपको किसी जीव जन्तु का रंग अलग दिखाई देगा तो किसी में लम्बाई अलग होगी

ऐसे में आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी तितली के बारे में बताने वाले हैं 

दुनिया की सबसे बड़ी तितली का नाम क्वीन एलेक्स जेंडरा वर्ड विंग है 

बता दें कि तितली जब अपने विंग खोलती है तो इसकी लंबाई करीब 12 इंच हो जाती है 

ये तितली नार्थन पपुआ गिनी के भारी बारिश वाले जंगलों में पाई जाती है 

सबसे खास बात तो ये है कि ये अफ्रीका उष्णकटिबंधीय इलाकों से लेकर आकर्टिक तक कुल 9000 माइल का सफर तय करती है 

वहीं, भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम गोल्डन वर्ड विंग है