Viral
क्या
कभी
पहले
देखा है इतना
महंगा फल
?
By Simran Sachdeva
July 9, 2024
आपने कई तरह के फल खाएं होंगे, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है और आपके बजट में आ जाते हैं
Source : pexels
लेकिन क्या आपने कभी दुनिया का सबसे महंगा फल खाया है
तो चलिए जानते हैं कि सबसे महंगा फल कौन सा है जो शायद आपने खाया भी ना हो?
दुनिया का सबसे महंगा फल जापान में उगाया जाने वाला युबारी किंग मेलन है
बता दें कि युबारी किंग मेलन खरबूजे की ही एक किस्म है
ये फल सिर्फ नीलामी के जरिए ही मिल पाता है. साल 2021 में इस फल की कीमत 18 लाख रही थी
इस फल के अलावा रूबी रोमन अंगूर भी काफी महंगे फलों में से एक है
Read next
बिना
OTP
बताएं
कैसे
उड़ रहे
बैंक अकाउंट
से
पैसे
?