Vastu Tips
By Aastha Paswan
June, 29, 2024
Source: Google
खुद का घर बनाना हर किसी का सपना होता है.
इस सपने को पूरा करने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं.
कई बार घर में किसी तरह की नकारात्मक एनर्जी का वास हो जाता है.
जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अपने घर में प्रतिदिन लोबान का धुआं करना चाहिए.
लोबान जलाने के बाद उसे अपने घर की छत पर रखें.
घर में निगेटिव एनर्जी होने पर भगवान गणेश की पूजा करें.
वास्तु दोष निवारण के लिए हर रविवार भैरव देव को मदिरा चढ़ाएं.