Lifestyle

Hartalika Teej 2024: गहरी और काली महंदी के लिए फॉलो करें ये Tips

By Khushi Srivastava

Sept 04, 2024

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हरतालिका पर खास व्रत रखती है

Source: Pinterest

तीज के त्योहार पर महिलाएं महंदी लगाना पसंद करती है

हल्के और सरल डिज़ाइन भी अच्छे लगते हैं

मेहंदी को हाथों या पैरों पर कम से कम 4-6 घंटे तक लगाकर रखें, ताकि रंग गहरा हो

मेहंदी सूख जाने के बाद इसे धीरे-धीरे उतारें, न कि पानी से धोकर, जिससे रंग अधिक गहरा होगा

मेहंदी लगाने के बाद नींबू और शक्कर का मिश्रण लगाएं ताकि रंग लंबे समय तक बने रहे

मेहंदी सूखने के बाद, सीधे धूप से बचें

मेहंदी लगाने के बाद तुरंत पानी से बचें ताकि रंग अच्छे से चढ़ सके