BOLLYWOOD
Hartalika Teej 2024:
हाथों में मेंहदी लगाने के बाद अपनाएं ये टिप्स, घंटेभर में ही नेचुरली गाढ़ा हो जाएगा रंग
By PRIYA MISHRA
SEP 04, 2024
हरतालिका तीज पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है कहा जाता है कि मेहंदी का रंग पति-पत्नी के बीच प्यार की गहराई को दिखाती है
अगर आप कुछ कमाल के आजमाए हुए ट्रिक्स की मदद लें तो अपने हाथों पर लगी मेहंदी के रंग को और भी गहरा कर सकती हैं
आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स,जिनसे आपकी मेहंदी का रंग तीज पर और भी खूबसूरत दिखाई दे
मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए आप मेहंदी के तेल का सहारा ले सकती हैं ये तेल आपको
बाजार में आसानी से मिल जाएगा
मेहंदी का कलर गाढ़ा करने के लिए आप लौंग की मदद ले सकती हैं इसके लिए एक तवे पर 5 से 6 लौंग डालकर गर्म कर लें
थोड़े समय बाद जब लौंग से धुआं निकलने लगे,तो मेहंदी लगे हाथों को थोड़ा दूरी पर रखते हुए इस धुएं से सेकने की
कोशिश करें
एक चम्मच चीनी में आधे नींबू का रस डालकर घोल तैयार कर लें, मेहंदी हल्की सूख जाने के बाद इस घोल को कॉटन की मदद से हाथों
पर लगाएं
चाय पत्ती को पानी में उबालकर छान लें,अब तैयार पानी को हल्का ठंडा होने दें,इस पानी को भी कॉटन की मदद से मेहंदी वाले हाथों पर लग
ाएं
इन सब से अलग मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं
Pragya Jaiswal Latest Pics: 'खेल खेल में...' की एक्ट्रेस का लेटेस्ट स्टनिंग फोटोज जमकर
हो रही वायरल
NEXT STORY