By Ritika
July 22, 2024
बालों को पोषण देने के लिए सिर में तेल लगाना बेहद जरूरी है। सिर में तेल लगाने से स्कैल्प ड्राई नहीं होगी। लेकिन अगर आप पूरी रात बालों में तेल लगाकर सोते हैं तो सावधान हो जाइए
Source-Pexels
पूरी रात बालों में तेल लगाकर सोने वाला रूटीन लंबे समय तक अपनाने से आपके बालों पर असर पड़ सकता है, आइए जानते हैं कि ऐसा करने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं
रातभर ऑयलिंग से स्कैल्प पर दाने होने लगते हैं। बता दें कि स्कैल्प पर होने वाले दानों को पोमेड एक्ने कहा जाता है
दरअसल, जब आप रात भर तेल लगाकर रखते हैं, तो इससे हेयर फोलिसाइल्स में ब्लॉकेज आ जाती है और पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे स्कैल्प पर एक्ने हो जाते हैं
अगर किसी को पहले से ही बालों से जुड़ी समस्या है, तो रातभर के लिए सिर में तेल लगाकर छोड़ने से बालों से जुड़ी दिक्कत और बढ़ सकती है
इससे स्कैल्प का रंग बदल सकता है और सिर पर डैंड्रफ भी बढ़ सकते हैं, ऐसे में रात को तेल लगाने के बाद रात में ही हेयर वॉश कर लें