BOLLYWOOD

Hariyali Teej Looks: हरियाली तीज के लिए काजोल के रेड एथनिक वियर से ले इंस्पिरेशन

By PRIYA MISHRA

JULY 30, 2024

हरियाली तीज का त्योहार किसी भी विवाहिता के लिए बेहद ही मायने रखता है

इस विशेष अवसर पर महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं

हरियाली तीज पर लाल रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है

हरियाली तीज के मौके पर हर विवाहित महिला खूब सजती-संवरती है

ऐसे में अगर आप चाहें तो काजोल के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर एंब्रायडिड रेड साड़ी पहन सकती हैं

आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो ऐसे में आप वी नेक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं

आप काजोल की तरह पोल्का डॉट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं

काजोल इस लुक में रेड कलर सूट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं

आप रेड कलर सूट के साथ लॉन्ग इयररिंग्स, चांदबाली या फिर स्टेटमेंट इयररिंग्स को स्टाइल करें