Viral

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर भेजें शुभकामनाएं

By Ritika

Aug, 07, 2024

हर साल सावन के महीने में हरियाली तीज सेलिब्रेट की जाती है। हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए इस दिन का खास महत्व होता है। शादीशुदा महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं

Source-Pexels Source-Google Images

वहीं महिलाएं भगवान शिव जी और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। हरियाली तीज के मौके पर ज्यादातर महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं

कई जगह महिलाएं इकट्ठा होकर एक साथ झूला झूलती हैं। एक दूसरे को तीज की बधाई देती है। ऐसे में आप इस मौके पर अपने करीबियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं इस तरह भेज सकते हैं

सावन का महीना आया । साथ आया हरियाली तीज का त्योहार । आओ सब एक साथ मिलकर खुशी मनाएं 

साथ मिल झूलां झूलें और गीत गाए । आओ मिलकर हरियाली तीज का त्योहार मनाएं । हरियाली तीज के खूब सारी शुभकामनाएं 

हाथों में सुंदर मेहंदी । बालों में गजरा । हरे रंग की चूड़ियां । आंखों में मस्कारा । कर सोलह श्रृंगार । मुबारक को हरियाली तीज का त्योहार 

आसमान में बादल छाए । रिमझिम- रिमझिम बारिश हो जाए । साथ में मिलकर गीत गाए । एक दूसरे को झूला झुलाए । आओ मिलकर तीज मनाएं । हैप्पी हरियाली तीज 

बालों में गजरे की खुशबू । बाग में फूलों की खुशबू । बाहर गिली मिट्टी की खुशबू । बारिश की है फुहार । मुबारक को हरियाली तीज का त्योहार 

रिमझिम रिमझिम बारिश आई । चारों तरफ हरियाली छाई । बाजार में रौनक है छाई । हरियाली तीज है आई । हैप्पी हरियाली तीज 

बारिश की रिमझिम बूंद । चारों तरफ हरियाली । आपकी जिंदगी में । हमेशा बनी रहे खुशहाली । हैप्पी हरियाली तीज