Cricket 

हार्दिक पांड्या लव लाइफ: 'स्वैगर पांड्या' ने किन अभिनेत्रियों को किया है डेट?

By Darshna 

Oct 11, 2024

लीशा शर्मा  मॉडल लीशा शर्मा का हार्दिक के साथ रिश्ता 2016 में सार्वजनिक हुआ था| लेकिन 2017 में दोनों का रिश्ता ख़त्म हो गया था| 

एली अवराम  बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम हार्दिक पंड्या के साथ कई कार्यक्रमों में देखी गई थी लेकिन दोनों का रिश्ता 2018 में खत्म कर दिया | 

ईशा गुप्ता हार्दिक और ईशा एक साथ कई पार्टियों में साथ देखे गए | जिसके बाद दोनों के रिश्ते की अफवाह उड़ने लगी | 

शिबानी दांडेकर हार्दिक का नाम मॉडल और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर के साथ भी जोड़ा जा चूका है | 

ये कथित रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिका और दोनों में से किसी ने इसकी सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की | 

नताशा स्टेनकोविक शादी के बंधन में बंधने से पहले हार्दिक और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक लाइमलाइट में आए | 

2020 में दोनों ने शादी की और उसी साल दोनों एक बेटे के माता-पिता भी बने |  दुर्भाग्य से दोनों ने इस साल डाइवोर्स ले लिया | 

जैस्मीन वालिया नताशा से अलग होने के बाद अब अफवाह है की हार्दिक ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे है |

दोनों को ग्रीस में देखे जाने के बाद से उनके रिश्ते की अफवाह उड़ी है |