viral

बॉस को खुश करने के 4 बेहद आसान तरीके

By Deva Abhishek

July 07, 2024

वर्क फील्ड में बॉस और एंप्लॉयी के बीच अच्छा रिश्ता होना जरूरी है

नौकरी करने वाला हर शख्स इस बात से इत्तेफाक रखता होगा कि बॉस के साथ अच्छी ट्यूनिंग बने रहना बहुत जरूरी होता है

 कुछ तरीके ऐसे भी हैं, जो हर तरह के बॉस पर जरूर काम करते हुए एंप्लॉयी को बेहतर करियर बनाने में मदद करते हैं

1. सबसे पहले अपने मैनेजर के वर्क पैटर्न को समझने की कोशिश करें इससे आपको उनके दिए गोल्स और अपेक्षाएं समझने में मदद मिलेगी, जब ऐसा होगा तो आप भी गोल अचीव करने के लिए ऐसी स्ट्रैटजी प्लान कर सकेंगे, जो बॉस के वर्क नेचर के अनुरूप हो

2. बॉस से कम्यूनिकेशन बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। गोल्स और टारगेट को लेकर उन्हें लगातार चीजें कम्यूनिकेट करते रहें, जिससे उन्हें भी आपकी प्रोग्रेस और उसमें आ रही अड़चन का अंदाजा रहे

3. अगर आपको कोई जिम्मेदारी दी गई है, तो उसे जरूर पूरा करें। इससे भागने या फिर बहाने बनाने की कोशिश न करें। यह बॉस पर गलत इम्प्रेशन छोड़ते हुए आपको मुश्किल में डाल सकता है

4. यह पॉइंट किसी भी एंप्लॉयी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। कोई व्यक्ति तारीफों के बल पर बॉस का थोड़ा फेवर तो पा लेगा, लेकिन अंत में काउंट सिर्फ उसका काम ही होगा