Social

Happy Birthday Amitabh Bachhan: पढ़िए Big B के बेहतरीन विचार

By Khushi Srivastava

Oct 11, 2024

अगर हम अपनी दृष्टि सिर्फ उसी पर रखेंगे जो पीछे छूट गया है, तो हमें आगे की दिशा कभी नहीं दिखेगी 

Source: Pinterest

कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो कभी लड़ा नहीं

शब्द मेरी पहचान बने तो बेहतर है , चेहरे का क्या है, वो तो मेरे साथ ही चला जाएगा 

अपनी नजरों को सूरज पर रखने से परछाई कभी भी नहीं दिखाई देती

तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है

जब बातें औरों से होती हैं, तो तथ्य निकलते हैं और जब बात स्वयं से होती है, तो गूढ़ रहस्य निकलते हैं 

सुगंध के बिना पुष्प, तृप्ति के बिना प्राप्ति, ध्येय के बिना कर्म और प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है

जो तुझ से लिपटी बेड़ियां समझना इन्हें को वस्र तू, ये बेड़ियां पिघाल के बना ले इनको शस्र तू