BOLLYWOOD
Hairstyle for Saree:
इस नवरात्रि साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल करें ट्राई, दिखेंगी स्टाइलिश
By PRIYA MISHRA
SEP 26, 2024
अगर आप अपने कंप्लीट लुक को संवारना चाहती हैं तो आउटफिट के साथ ही हेयरस्टाइल पर भी पूरा ध्यान देना जरूरी है
स्टाइलिश दिखना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपको जरूरत है तो ट्रेेंड के अनुसार खुद को ढालने की
मैसी बन हेयरस्टाइल लंबे समय से ट्रेंड में है
ऐसे में अगर आप जल्दी में रेडी होना चाहती है
ं तो साइड पार्टिंग हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है
कहते हैं सादगी में ही सुंदरता है ऐसे में सिंपल प्लेन साड़ी के साथ आप स्ट्रेट हेयरस्टाइल चुन
कर शानदार लुक पा सकती हैं
प्लेन साड़ी के साथ आप हाफ टाई हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं
साड़ी, सूट, लहंगा हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट, टाइट बन हेयरस
्टाइल हर तरह के आउटफिट पर अच्छी लगती है
अगर आपको हेयरस्टाइल को लेकर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप कर्ल ट्राई करें
आपको हर बड़ी पार्टी या फंक्शन में बॉलीवुड ब्यूटीज इस हेयरस्टाइल में दिख
जाएंगी
Jacqueline Fernandez Style: वेस्टर्न आउटफिट को देना है इंडियन लुक तो अपनाएं जैकलीन फर्नांडिस की ये
शानदार स्टाइल
NEXT STORY