BOLLYWOOD
Guess Who:
शादी करने से इनकार, लेकिन
मां बनने
के ख्वाब बुन रही
ये हसीना
By PRIYA MISHRA
SEP 03, 2024
Rhea Chakraborty बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है और काफी विवादों में भी फंस चुकी है
हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी को लेकर बात की और साथ ही बच्चों को लेकर भी जिक्र किया
रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि इस समय खबर आ र
ही है कि वह बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट कर रही है
रिया ने इस पर बात करते हुए कहा कि मेरी ज्यादातर दोस्तों की शादी 40 की उम्र में हुई और वह बच्चे भी पाल रही हैं
पहली बात तो यह है कि यह शादी करने की कोई भी उम्र नहीं होती है
एक्ट्रेस आगे कहती है कि "आप अपने एग्स को फ्रीज़ करवालो,लेकिन यह भी एक तरीके
से टॉर्चर ही देता है
अभिनेत्री ने कहा कि "मैं 32 साल की हो चुकी हूं और शादी के लिए अभी भी तैयार नहीं हूं
रिया कहती हैं मैं अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं और मैं नहीं चाहती हूं कि मैं क
ोर्ट के चक्कर एक और वजह से लगाऊं
अभिनेत्री कहती है"जब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो तो यह मत सोचो यह चीज कोई मर्द या फिर आप किसी की बीवी बनाकर
हासिल कर पाओगे
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती कहती है अपना रास्ता खुद बनाओ और हासिल करो
पॉपुलर टीवी शो 'Anupamaa' शो पर लगा ग्रहण! 'वनराज' के बाद ये एक्
ट्रेस भी छोड़ रही शो?
NEXT STORY