Guess Who: इस एक्ट्रेस के लवर ने किया गिफ्ट में इतनी महंगी चीजें देने का ऐलान, 10 थार और 1.3 करोड़ के आईफोन...
By PRIYA MISHRA
OCT 05, 2024
एक्ट्रेस के लवर ने 100 लोगों को थार और 1.3 करोड़ के आईफोन गिफ्ट करने की अनाउंसमेंट की है
प्यार में इंसान कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है बात अगर गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने की हो तो वे सारी हदें पार कर देते हैं
महंगे तोहफे और सरप्राइज देना तो आम सी बात है
लेकिन बॉलीवुड की एक हसीना के लिए उनके लवर ने करोड़ों का गिफ्ट देने की अनाउंसमेंट की है
खास बात ये है कि ये तोहफे वे अपनी गर्लफ्रेंड को नहीं बल्कि उनके फैंस को देंगे
हम बात कर रहे हैं जैकलीन फर्नांडीस के लवर सुकेश चंद्रशेखर की, जिन्होंने एक्ट्रेस के लिए 10 थार और 1.3 करोड़ के आईफोन गिफ्ट करने की बात कही है
सुकेश अक्सर जैकलीन को लेटर लिखते हैं और उन्होंने एक बार फिर एक लेटर लिखा है जिसमें एक्ट्रेस के हालिया म्यूजिक वीडियो स्टॉर्मराइडर की तारीफ की है
जैकलीन के लवर सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में लिखा है- 'बेबी गर्ल वाह, बस वाह, मैंने स्टॉर्मराइडर देखा, मेरे पास शब्द नहीं हैं
सुकेश ने लिखा यहां मौजूद सभी प्यारे लोगों,खासतौर पर जैकी के फैंस के लिए,मैं लकी 100,स्टॉर्मराइडर सॉन्ग10 महिंद्रा थार रॉक्स और 100 आईफोन 16 प्रो ऑफर कर रहा हूं
जैकी ने स्टॉर्मराइडर ट्रैक में आप लोगों के लिए बहुत मेहनत और कोशिश की है मैं चाहता हूं कि आप सभी स्टॉर्मराइडर को यिम्मी यिम्मी से भी बड़ी हिट बनाएं.'
अपने लेटर में सुकेश ने खुलासा किया कि टॉप 10 विनर्स को एक आईफोन 16 प्रो मैक्स के साथ एक महिंद्रा थार रॉक्स मिलेगा
बाकी के 90 लोगों को एक-एक आईफोन 16 प्रो मिलेगा
इस ऑफर का हिस्सा बनने के लिए फैंस को जैकलीन के यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखना होगा और सब्सक्राइब करना होगा
इसके बाद अपने ऑफिशियल ईमेल या यूट्यूब आईडी से लाइक और कमेंट करने होंगे
जिसके बाद विनर्स की लिस्ट नवंबर 2024 में दिवाली के मौके पर निकाली जाएगी