Guess Who: पति का सरनेम हटाते ही चमक गई इस एक्ट्रेस की किस्मत
By ANJALI DAHIYA
AUG 05, 2024
दिव्या खोसला एक एक्ट्रेस, निर्देशक और निर्माता हैं
दिव्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 की तेलुगु फिल्म, ‘लव टुडे’ से की थी
इसके बाद, वह ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ‘सनम रे’, ‘बुलबुल’ और कई अन्य फिल्मों में दिखाई दीं
उन्होंने ‘यारियां’ और ‘सनम रे’ फिल्मों के लिए निर्देशक की भूमिका भी निभाई है
दिव्या ने कुछ महीने पहले तब हलचल मचा दी थी जब उन्होंने अपने नाम से अपने पति भूषण कुमार का सरनेम 'कुमार' हटा दिया था
जिसके बाद रूमर्स फैल गए थे कि वह अपने पति से अलग हो रही हैं
अब दिव्या के पति का सरनेम हटाने की बड़ी वजह सामने आ गई है
बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दिव्या खोसला ने अब खुलासा किया है कि आखिर कुछ महीने पहले उन्होंने अपने नाम से पति का सरनेम 'कुमार' क्यों हटा दिया था
एक्ट्रेस ने बताया कि एक ज्योतिषी ने उन्हें सलाह दी थी कि अगर वे अपने नाम से पति का सरनेम 'कुमार' हटा देगी को इससे उन्हें प्रोफेशनल रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी
अब, आखिरकार, बदलाव के पॉजिटिव रिजल्ट दिखने शुरू हो गए हैं
बता दें कि दिव्या ने अपने सरनेम 'खोसला' की स्पेलिंग में एक एक्स्ट्रा 'एस' भी एड किया है
दिव्या को ये सारे सुझाव मशहूर ज्योतिषी संजय बी जुमानी ने दिए थे
तिषी के कहने पर दिव्या ने अपने सरनेम से 'कुमार' हटाया और इसका उन्हें फायदा भी हुआ है
दरअसल 31 मई, 2024 को रिलीज़ हुई दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राणे स्टारर सावी रिलीज़ होने के चार महीने बाद भी, नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है
बता दें कि फरवरी 2024 में, दिव्या ने अपने नाम से 'कुमार' सरनेम हटा लिया था
इसके बाद रूमर्स फैल गए थे कि दिव्या और भूषण की शादी ठीक नहीं चल रही है और वे तलाक ले सकते हैं
फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ की शूटिंग के दौरान दिव्या खोसला की पहली बार भूषण कुमार से मुलाकात हुई थी
दिव्या को देखते ही भूषण उनके दीवाने हो गए थे
दिव्या खोसला और भूषण कुमार की शादी 13 फरवरी 2005 को जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में हुई थी
उस समय दिव्या सिर्फ 21 साल की थीं
सिंपल शादी के बाद दो ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किए गए थे, जिसमें इंडस्ट्री के सभी बड़े नाम मौजूद थे
2011 में, दिव्या और भूषण ने अपने बेटे रुहान का वेलकम किया था
दिव्या खोसला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अनिल कपूर और हर्षवर्द्धन राणे के साथ फिल्म सावी में देखा गया था