BOLLYWOOD
Guess Who:
साउथ में है सुपरस्टार लेकिन बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, फिर भी करोड़ों में वसूलती है फीस
By PRIYA MISHRA
OCT 03, 2024
इस अभिनेत्री ने साउथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं लेकिन हिंदी सिनेमा में इस हसीना का जादू नहीं चला
हालांकि अब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में आइटम सॉन्ग कर ये छाई हुई हैं
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं तमन्ना भाटिया हैं तमन्ना साउथ की बेहद सक
्सेसफुल एक्ट्रेस हैं
अभिनेत्री ने 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और वे तेलुगु और तमिल सिनेमा की हाई
एस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं
तमन्ना ने अपना तेलुगु डेब्यू श्री से और तमिल डेब्यू फिल्म केडी से किया था
इसके बाद तमन्ना ने ‘अयान’,‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’, ‘100% लव’,‘ओसारवेली’,‘जेलर’ और ‘अरनमनई 4’ जैसी कई हिट फिल्में दी
साउथ में खूब नाम कमाने के बाद तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड का रूख किया और फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ के साथ हिंदी सिने
मा में डेब्यू किया
इसके बाद तमन्ना कुछ और बॉलीवुड फिल्मों ‘हिम्मतवाला’, ‘हमशकल्स’, ‘एंटरटेनमेंट’, ‘तूतक तूतक तूतिया’ और ‘खामोशी’ में नजर आईं
हालांकि तमन्ना अब ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' में आइटम नंबर 'आज की रात' करने के बाद से छाई हुई हैं
वहीं तमन्ना की फीस की बात करें तो एक्ट्रेस कथित तौर पर हर फिल्म से 5 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं
फिल्मों में एक आइटम सॉन्ग के लिए 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं
कथित तौर पर तमन्ना भाटिया की कुल नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये है
साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में
से एक हैं
Guess Who: 1 दिन में 200 सिगरेट पी जाता था ये बॉलीवुड सुपरस्टार, फिर ऐसे छूटी स्मोकिंग की लत
NEXT STORY