BOLLYWOOD

Green Suit Designs: सावन में खूब जचेंगे हरे रंग के ये सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

By ANJALI DAHIYA

Jul 07, 2024

हलकी चमक वाले कपड़े पहनना पसंद है तो चंदेरी दुपट्टा आपके लिए बेस्ट रहेगा

इस तरह का दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा

बता दें कि इस तरह के डिजाइन को आप कॉपर कलर के चंदेरी सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं

स्टाइलिंग के लिए आप गोल्डन झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।

कॉटन का प्लेन सूट पहन रही हैं,लेकिन दुपट्टे के लिए कोई और डिजाइन और फैब्रिक चुनना चाहती हैं तो इस तरह के मिरर वर्कशिफॉन दुपट्टे को आप चुन सकती हैं

बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा

क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो बनारसी सिल्क दुपट्टा आप चुन सकती हैं

बता दें कि इस तरीके का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा

बता दें कि हरे रंग के इस दुपट्टे को आप पीले, लाल, मैजेंटा कलर के सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं