BOLLYWOOD
Green Sarees For Hariyali Teej 2024:
एक्ट्रेसेस के ये ग्रीन साड़ी लुक हरियाली तीज पर करें ट्राई
By ANJALI DAHIYA
Jul 31, 2024
आप इस बार हरियाली तीज के खास मौके पर ग्रीन कलर की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इसके लिए आप दीया मिर्जा के साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं
इसमें उन्होंने टिश्यू सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें फ्लोरल वर्क हुआ है
आप भी इस तरह की साड़ी को बाजार से खरीदकर पहन सकती हैं
साथ ही, इसके साथ कॉइन डिजाइन वाली ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल बनाएं
यह साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, यह आप ऑफिस में भी आसानी से पहनकर जा सकती हैं
मार्केट में यह साड़ी आपको 800 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी
तीज पर सबसे ज्यादा ग्रीन साड़ी पहनी जाती है, आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं
इस तस्वीर में एक्ट्रेस सोनाली सेहगल ने ग्रीन साड़ी को वियर किया है
इस साड़ी को रॉ मेंगो ने डिजाइन किया है, इस तरह की साड़ी डिजाइन को मशरू कहते हैं
इसमें बॉर्डर पर स्ट्राइप डिजाइन क्रिएट किया जाता है, बाकी सारी साड़ी प्लेन होती है
इस तरह की साड़ी सिल्क फैब्रिक से तैयार की जाती है, इसलिए इसे बांधने में समय भी कम लगता है
आप भी कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी को वियर कर सकती हैं
मार्केट में इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी
अगर शादी के बाद यह आपकी पहली हरियाली तीज है, तो इसमें आप अदिति राव हैदरी के इस सिल्क साड़ी लुक को क्रिएट कर सकती हैं
इसमें उन्होंने बड़े पैच वर्क वाली ग्रीन साड़ी को स्टाइल किया है
इसके साथ ब्लाउज भी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला पहना है, जो साड़ी के साथ अच्छा लग रहा है
आप भी ऐसे ही मिलती-जुलती साड़ी को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं
इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा, साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा