BOLLYWOOD

Green Saree Looks: हरतालिका तीज पर पहनें एक्ट्रेस जैसी हरे रंग की साड़ियां, मिलेगा फेस्टिवल परफेक्ट लुक

By ANJALI DAHIYA

AUG 28, 2024

हैंडलूम साड़ियां त्योहारों के मौके पर बेहतरीन लगती हैं 

हरतालिका तीज के मौके पर हरं रंग की कांजीवरम या फिर बनारसी साड़ी ले सकती हैं 

कलर कॉम्बिनेशन के लिए विद्या बालन की इस साड़ी से आइडिया लिया जा सकता है 

इसके साथ ही मेकअप से लेकर ज्वेलरी तक एक्ट्रेस की तरह लुक क्रिएट किया जा सकता है 

राजसी ठाठ वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का हर एथनिक लुक शानदार रहता है 

हरतालिका तीज के मौके पर एक्ट्रेस की तरह गोल्डन और पिकॉक ग्रीन कलर की शाइनी फैब्रिक वाली गोल्डन वर्क साड़ी खरीद सकती हैं और साथ में बनारसी फैब्रिक का ब्लाउज पेयर करें 

काजोल इस लाइट ग्रीन और यलो कलर कॉम्बिनेशन वाली शेडेड साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं 

साथ में एक्ट्रेस ने किनारी की लेस से मैचिंग करता हुआ गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है 

कियारा आडवाणी ने लाइट ग्रीन कलर की कर्व बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, जिसमें वाइट एंब्रॉयडरी वर्क है 

एक्ट्रेस ने साथ में फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पेयर किया है 

हाथों में चूड़ी और कानों में झुमके से लुक को कंप्लीट किया गया है 

मौनी रॉय ने डार्क ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की है जो काफी सिंपल है 

साथ में मैचिंग झुमका, चूड़ियों के साथ लुक को कंप्लीट करें