Gadgets

iPhone 16 में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

By Ritika

Sep 02, 2024

हर साल एपल लवर्स नए आईफोन का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। वह उम्मीद करते हैं जब आईफोन की न्यू सीरीज आए तो उन्हें कुछ शानदार फीचर्स मिलें

Source-Google Images

ऐसे में आइए आज आपको 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रहे iPhone 16 में आ रहे लाजवाब फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं

इसमें ChatGPT, Tap-to-pay, Smart Script in iOS18, Clean up Tool, Notes App, Genmoji, Apple Intelligence और Siri शामिल हैं

आइए इसमें से कुछ फीचर्स के बारे में और अच्छे से जानते हैं

ChatGPT आईफोन 16 में आपको ChatGPT का फीचर मिलेगा। जिससे आप किसी भी चीज का कंटेंट हासिल तुरंत कर सकते हैं और कोई भी आर्टिकल लिख सकते हैं

Tap-to-pay टैप टू पे से आप बिना फोन को टच किए आईफोन को एक दूसरे के सिरे जोकर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। ये फीचर वैसे ही काम करेगा जैसे आईफोन टू आईफोन फोटो-वीडियो बिना सेंड करते हैं

Apple Intelligence ये आपके फोन इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को बदल देगी। वहीं Siri भी ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगी

फिलहाल कंपनी की साइड से ज्यादा डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। ये सभी जानकारी अन्य रिपोर्ट्स से ली गई है