Viral

सरकार इन पैसों पर नहीं लेती Tax

By Ritika

July 23, 2024

सैलरी हो या फिर खाने-पीने की कोई चीज। सरकार सभी वस्तुओं पर टैक्स वसूलती है

Source-Pexels

सरकार को टैक्स देने से बचने के लिए लोग कई तरह की स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं लेकिन उनके टैक्स फिर भी भरना पड़ता है

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की सरकार कुछ चीजों पर टैक्स नहीं लेती है

शादी में रिश्तेदारों या दोस्तों से मिलने वाले तोहफे सरकार टैक्स के टैक्स स्लैब में नहीं आते हैं। बस गिफ्ट की कीमत 50 हजार से ज्यादा की ना हो

आपके दादा, पापा या नाना किसी से भी मिले जेवर, कैश आदि पर सरकार टैक्स नहीं लेती है

आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के क्लेम या मेच्योरिटी वाली राशि टैक्स फ्री होती है। लेकिन कुछ शर्तों में सरकार 10 या 15% टैक्स लेती है

PPF की मैच्योरिटी वाली रकम भी टैक्स फ्री होती है, सरकार इससे भी टैक्स नहीं वसूलती है

PF का समय पूरा होने पर या रिटायरमेंट पर मिलने वाला PF भी सरकार के टैक्स स्लैब में नहीं आता है 

ऑफिस में मिलने वाले ग्रैच्युटी अमाउंट पर भी टैक्स फ्री होते हैं, बस वो 20 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए

शेयर या म्यूचल फंड में 1 लाख तक की रकम सरकार के टैक्स स्लैब में नहीं आती है, लेकिन उसके बाद कुछ प्रतिशत सराकर टैक्स लेती है