Business

HDFC बैंक पर मिला है कैशबैक पॉइंट? ऐसे करें रिडीम

By Aastha Paswan

June, 24, 2024

Source: Google

HDFC बैंक के कैशबैक पॉइंट या रिवॉर्ड पॉइंट को क्लेम करना आसान है.

एक बार ग्राहक जब निश्चित कैशबैक पॉइंट जमा कर लेते हैं तो उसे रिडीम कर सकते हैं.

सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा.

इसके बाद CARDS सेक्शन में जाना होगा, अब DEBIT CARDS सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद ENQUIRE पर क्लिक करना होगा, फिर CASHBACK ENQUIRY AND REDEMPTION में जाकर ACCOUNT NUMBER सेलेक्ट करें.

अब CONTINUE पर क्लिक कर कैशबैक पॉइंट डालना होगा. 

रिडीम करने बाद ये अमाउंट आपके HDFC बैंक के सेविंग्स अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं.