Technology
By Khushi Srivastava
Oct 06, 2024
Google पर कुछ भी सर्च करने पर आपको तुरंत जवाब मिल जाता है, लेकिन वह आपकी हर एक्टिविटी पर भी नजर रखता है
Source: Pinterest
स्मार्टफोन में आप जो कुछ करते हैं, उस पर Google की निगरानी होती है
Android यूजर्स की महत्वपूर्ण जानकारियां Google तक पहुँचती हैं
हालांकि, आप अपनी गोपनीयता को सुरक्षित रखने के उपाय कर सकते हैं
Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल Android और iOS दोनों यूजर्स करते हैं, जो आपकी इंटरनेट हिस्ट्री को ट्रैक करता है
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Chrome ओपन करें और ऊपर दाहिनी ओर तीन डॉट्स पर टैप करें
यहां "Settings" का विकल्प नीचे मिलेगा, उस पर टैप करें और फिर नीचे स्क्रॉल करें
"Site Settings" पर टैप करें, फिर "On-device site data" पर जाएं और इसे डिसेबल करें
इससे आपका डेटा Google Chrome को नहीं मिलेगा और आपकी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी