By Ritika
Sep 17, 2024
Source-Google Images
दरअसल, गूगल अपने सर्वर स्पेस को खाली करने वाली है, ऐसे में जिन भी लोगों ने जीमेल या गूगल ड्राइव जैसी सर्विस यूज की है लेकिन काफी समय से एक्टिव नहीं है, उनके अकाउंट्स बंद करने जा रही है
गूगल इनएक्टिव पॉलिसी के तहत गूगल के पास अधिकार है कि वो दो साल तक इनएक्टिव गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकता है। ऐसे में अगर आप अपना अकाउंट बचाना चाहते हैं तो ये करें
Google Drive का इस्तेमाल करने से भी आपका अकाउंट एक्टिव हो सकता है। गूगल ड्राइव में लॉगइन करके इसमें कोई फाइल अपलोड या डाउनलोड करें