Travel
By- Yogita Tyagi
June 12, 2024
शादी के बाद couples honeymoon ट्रिप पर जाते हैं वे अपने partner के साथ एक quality time spend करते हैं
Source: Pexels
अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है या शादी होने वाली है तो आप भी honeymoon का प्लान जरूर बना रहे होंगे
Source: Pexels
हनीमून के लिए आप मुनस्यारी हिल स्टेशन जा सकते हैं यहां आप ट्रेकिंग का आनंद भी ले सकते हैं
Source: Pexels
मुनस्यारी मुनस्यारी हिल स्टेशन उत्तराखंड में है जिसकी कश्मीर से तुलना की जाती है इस हिल स्टेशन पर आप अपने पार्टनर के साथ इन जगहों पर जा सकते हैं
Source: Pexels
बड़कोट बड़कोट गांव मुनस्यारी से 22 किलोमीटर दूर है यह फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीन लोगों के लिए खास है
Source: Pexels
बिर्थी जलप्रपात बिर्थी जलप्रपात मुनस्यारी से 35 किलोमीट-र दूर है यह समुद्र स्तर से 400 मीटर की ऊचाई पर है
Source: Pexels
धारचूला धारचुला मुनस्यारी से 93 किलोमीटर दूर एक जगह है यह काली नदी के किनारे स्थित है
Source: Pexels
मिलम ग्लेशियर मिलम ग्लेशियर मुनस्यारी से 53.5 किलोमीटर दूर है यहां पहुंचने का एकमात्र तरीका गोरी गंगा नदी के साथ ट्रेकिंग है
Source: Pexels