Lifestyle

सेहत के लिए कांच या स्टील, कौन-सा टिफिन रहेगा बेहतर

By Simran Sachdeva

July 20, 2024

ऑफिस और कॉलेज जाने वाले लोग अपने खाने के लिए घर से लंच बॉक्स कैरी करते हैं

Source : Google images

ऐसे में कई लोग कांच का टिफिन लेकर जाते हैं तो वहीं कुछ लोग स्टील के टिफिन में अपना खाना लेकर जाते हैं 

लेकिन कौन-सा लंच बॉक्स आपकी सेहत के लिए बेहतर है, आइए जानते हैं

वैसे तो खाना रखने के लिए स्टील को बेस्ट क्वालिटी मटेरियल माना जाता है

तो बता दें कि इसमें आपका खाना लंबे समय तक गर्म तो रहता ही है बल्कि ये सेहत के लिए भी हानिकारक नहीं होता है 

बहुत कम लोग ही कांच का टिफिन इस्तेमाल करते हैं, क्यों कि इसकी टूटने की संभावना ज्यादा रहती है

स्टेनलेस कांच के टिफिन ट्रैवल के लिए सही माने जाते हैं तो वहीं स्टेनलेस स्टील बैक्टीरिया ऑब्जर्व नहीं करता है