Lifestyle
By Khushi Srivastava
Sept 20, 2024
बच्चों को नाश्ते में इस तरह के पराठे बनाकर दे सकते हैं
Source: Pinterest
आलू का पराठा आलू को मैश कर मसाले मिलाएं, लोई बनाकर भरें और तवे पर सेंकें
प्याज का पराठा बारीक कटे प्याज को आटे में भरें, बेले और सेकें
पनीर का पराठा पनीर में प्याज, हरी मिर्च और नमक मिलाएं, लोई बनाकर भरें और सेंकें
मूली का पराठा मूली को नमक के साथ मिलाकर पानी निकालें, लोई बनाकर भरें और सेंकें
बैंगन का पराठा भुने हुए बैंगन को मसाले के साथ हरी मिर्च और नमक मिलाएं, लोई बनाकर भरें और सेंकें
मेथी का पराठा मेथी को नमक और मसाले के साथ मिलाकर आटे में डालें, लोई बनाकर भरें और सेंकें
गोभी का पराठा फूलगोभी को प्याज, मिर्च और नमक के साथ मिलाएं, लोई बनाकर उसमें भरें और तवे पर सेंकें