Lifestyle
By Simran Sachdeva
September 30, 2024
नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है, जिसकी 3 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है
Source: Pexels
ऐसे में अगर आप अपने बच्चे का नाम माता रानी के नाम पर रखना चाहते हैं, तो इन नामों में से चुन सकते हैं
अधीरा – ये नाम, मां के छठे और सातवें स्वरूप को अधीरा कहते हैं
अनीका - इसका मतलब है देवी दुर्गा, पत्थर की प्रतिभा
भवानी - इसका अर्थ है जीवन देने वाली
अमेय - इसका अर्थ है जिसकी कोई सीमा नहीं
अन्विता – अन्विता का मतलब होता है देवी माता
गौतमी - ये नाम मां दुर्गा का है. इसका अर्थ है जीवन के अंधकार को दूर करने वाली